‘डब फिल्म’ किसे कहते हैं? कभी कभी डब फिल्मों में अभिनेता के मुंह खोलने और आवाज में अंतर आ जाता है। इसका कारण क्या हो सकता है?
बोलती फिल्मों में डब का इस्तेमाल किया जाता है। शूटिंग के समय संवाद ठीक से सुनाई नहीं देते। पीछे कई तरह की अन्य आवाजें भी आती हैं। इसलिए अलग से अभिनेता डायलॉग को डब करते हैं। जिन्हें बाद में अभिनेता की आवाज के साथ मैच कर दिया जाता है। अलग अलग भाषाओं में फिल्में रिलीज करने के लिए डब का इस्तेमाल किया जाता है।
कभी-कभी फिल्मों में अभिनेता के मुंह खोलने और आवाज में अंतर आ जाता है। इसकी बड़ी वजह तकनीकी खराबी है। जब डब आवाज को अभिनेता की आवाज के साथ बैठाया जाता है तो उसमें कुछ कमी रह जाती है। तब डायलॉग और अभिनेता के मुंह खोलने में अंतर साफ दिखता है। इसके अलावा अभिनय और संवाद संयोजन में कमी, संयोजनकर्ता का पूरी तरह दक्ष न होना, डब आवाज तथा अभिनय करने वाले के मुंह खेलने-बंद करने की असमान गति और अभिनेता की तालमेल बैठाने की असफलता के कारण भी ऐसा हो जाता है।